सरायकेला : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला सीट से भाजपा के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक चंपाई सोरेन संथाल परगना में भाजपा प्रचार अभियान समाप्त कर दूसरे व अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद गृह जिला सरायकेला लौटे. चंपाई सोरेन ने कांड्रा व गम्हरिया क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में चंपाई सोरेन ने दावा किया कि कोल्हान समेत पूरे संथाल में भाजपा-एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रही है. चंपाई ने दावा किया कि इस बार झारखंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बन रही है. केवल घोषणा की औपचारिकता मात्र बची है.
संथाल में भाजपा के पक्ष में मतदान
चंपाई सोरेन ने दावा किया है कि 20 नवंबर को दूसरे व अंतिम चरण के मतदान में लोगों ने खुलकर भाजपा के समर्थन में मतदान किया है. संथाल के लोग समझ चुके हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठ समेत कई ऐसे गंभीर समस्या है जिसे केवल भाजपा ही दूर कर सकती है. इसलिए लोगों ने एकजुट होकर अपना समर्थन भाजपा को दे दिया है.