सरायकेला – खरसावाॅ : जिले में सुबह से ही यास साइक्लोन का असर देखने को मिल रहा है । जिला प्रशासन ने 26 और 27 मई को यास चक्रवात परिस्थिति से निपटने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गई है। एनडीआरएफ की 2 टीम तैयार है। यास साइक्लोन को लेकर सरायकेला खरसावां जिले में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। डीसी अरवा राजकमल ने बताया है कि ताजा हालात के अनुसार झारखंड में सरायकेला के मध्य भाग से होकर चक्रवाती तूफान गुजरेगा। लिहाजा 26 और 27 मई को इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि वे इन 2 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रहे और बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घरों से निकले। उपायुक्त ने बताया कि विषम परिस्थितियों से निपटने को लेकर पटना से एनडीआरएफ की 2 टीमें बुलाई गई हैं, जो जिला मुख्यालय और गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में तैनात रहेंगे। किसी भी जानकारी या सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम को वहां भेजा जाएगा।