सरायकेला-खरसावां : सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज संख्या 3 स्थित जालान केमिकल्स में एनडीआरएफ 9 बटालियन की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में केमिकल फैक्ट्री में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति से कैसे निपटना है टीम की ओर से इसकी जानकारी प्रयोगिक तौर पर दी गई. इस मॉक ड्रिल में रेड क्रॉस, फायर ब्रिगेड, आपातकालीन मेडिकल एवं जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी। सरायकेला एसडीओ ने एनडीआरएफ नौंवी बटालियन के मॉक ड्रिल के दौरान दी गयी जानकारी की सराहना की। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों से आपातकाल की स्थिति से निपटने में काफी सहूलियत होती है ।ऐसे संस्थानों में हर पल दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है ।ऐसे में एनडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारियों का लाभ सभी को मिलेगा, ताकि दुर्घटनाओं के कारण नुकसान कम से कम होगा।रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला के मानद सचिव डीडी चटर्जी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कही, ताकि कम से कम नुकसान हो सके। इस दौरान सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार, गम्हरिया बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो, आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, एनडीआरएफ नौवीं बटालियन के कमांडेंट दीपक कुमार गुप्ता, जालान केमिकल्स के जीएम आरएन चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर जीपी चौधरी, सतनाम सिंह एचआर हेड आदि मौजूद थे।