चाईबासा : चक्रवाती तूफ़ान के कारण बुधवार को पश्चिम सिंहभूम जिले में सुबह से बारिश शुरू हो गयी। लगातार तेज हवा के साथ बारिश जारी है। लगातार बारिश और चक्रवाती तूफ़ान के खौफ के कारण जिले की सड़कें सुनी हैं। बाजार और दूकानें सब बंद है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। खबर है की चक्रवाती तूफ़ान का सबसे ज्यादा असर पश्चिम सिंहभूम जिले में होगा। इसके कारण जिले में एनडीआरएफ की टीम को भी यहाँ तैनात कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम जिले के उन ईलाकों का दौरा कर रही है। चक्रवाती तूफ़ान से ज्यादा जान माल के नुकसान का अंदेशा है वहीं पर टीम गई है।