जमशेदपुर : यास चक्रवात को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम रांची से शहर पहुंची है। शहर पहुंचने के बाद टीम के लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आवश्यक तैयारियों को देख रहे हैं। इसको लेकर जो भी बचाव कार्य हो सकता है उसकी भी तैयारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सजग और सतर्क हो गया है। साथ ही जिले के लोगों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। लोगों को बताया गया है कि यास चक्रवाती तूफान के दौरान अपने घरों से नहीं निकले। पहले से ही खाने-पीने के सामानों को खरीदकर अपने घर पर रख लें। इसके अलावा भी कई निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है।