चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहर के सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय में पढने वाली इंटरमीडिएट कला संकाय सेकंड ईयर की छात्रा नीलम बोदरा (19) पिछले एक माह से लापता है. नीलम बोदरा पुरानी बस्ती के आदिवासी कन्या छात्रावास में रहती थी. नीलम 16 अगस्त को कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन छात्रावास आजतक नहीं पहुंची है. इसके बाद छात्रावास अधीक्षक ने परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. सूचना पर पिता भगवान बोदरा छात्रावास पहुंचे और अपनी बेटी नीलम के बारे मे जानकारी ली.. घटना के बाद परिजनों ने नीलम की काफी खोजबीन की. लेकिन अबतक कोई पता नहीं चल सका है. थक हार कर पिता ने 19 अगस्त को चक्रधरपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
छात्रावास में रहकर करती थी पढ़ाई
एक माह बीत जाने के बावजूद नीलम का पता नहीं चल सका. इसी कड़ी में बुधवार की शाम चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित मानकी मुंडा सभागार में खरसावां प्रखंड के तेलांगजुडी गांव निवासी नीलम के पिता भगवान बोदरा बताया कि मेरी बेटी आदिवासी कन्या छात्रावास में रहकर सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय में पढ़ाई करती थी. 16 अगस्त को उनकी बेटी छात्रावास से कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन छात्रावास नहीं लौटी. इसके बाद नीलम के गुमशुदगी का मामला चक्रधरपुर थाना में दर्ज कराया गया. एक माह बीत जाने के बाद भी नीलम का अता पता नहीं चल सका है. इससे परिजन काफी चिंतित हैं.
सोनुवा में नजर आई थी नीलम
पिता ने कहा कि इस मामले में एसपी से शिकायत की जाएगी. इस दौरान नीलम के मामा गणेश गुंदुवा ने बताया कि नीलम के पिता भगवान बोदरा ने कहा कि बेटी नीलम को घर लेकर आ जाओ. लेकिन मेरी भगिनी नीलम को उसके सहेली सोनुवा प्रखंड निवासी सुमन केराई के साथ चक्रधरपुर के थाना रोड में 16 अगस्त को देखा गया था. उसके बाद से मेरी भगिनी नीलम छात्रावास नहीं पहुंची और गायब है. इसके बाद नीलम के पिता और हम मिलकर सुमन केराई के घर सोनुवा गए. लेकिन वहां भी सुमन नहीं थी. सुमन के पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढ दिया जाए.