Charanjeet Singh.
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में संचालित कई धंधों में वर्चस्व व रंगदारी को लेकर खींचतान चल रही है. ताजा मामले में रेल नीर व अन्य पानी के सप्लायर संतोष सिंह उर्फ फकीरा पर नीरज दूबे ने अमन मिश्रा, आरिफ खान और अन्य आठ-दस गुर्गों के साथ हमला कर दिया. इस दौरान उस पर लात घूसे बरसाये गए और कहा गया कि काम करना है तो 30 हजार रूपये रंगदारी देनी होगी नहीं तो काम बंद कर दो. यह घटना सोमवार दिन के साढ़े 11 बजे की है. स्टेशन पोर्टिको में हुए शोर शराबे के बीच आरपीएफ के पहुंचने पर सभी हमलावर पार्किंग की ओर फरार हो गए. देर शाम भुक्तभोगी संतोष ने रेल थाना टाटानगर में नीरज दूबे समेत तीन नामजद और 8-10 लोगों के खिलाफ जान मारने की नियत से हमला करने, रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी इस घटना को लेकर सख्त हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस में घुसकर इस तरह हमला करना बिल्कुल गलत है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मृत घोषित करने के बाद कर दिया जीवित
रात में दोबारा प्लेटफार्म नंबर एक पर दी धमकी
दर्ज मामले के मुताबिक वह चार सालों से स्टेशन में पानी का निर्बाध सप्लाई कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से नीरज दूबे की नजर उसके धंधे में है. पहले वह तीस हजार रुपये रंगदारी मांग रहा था. बुधवार सुबह 11.30 बजे वीआपी शेड के पास नीरज दूबे ने गुर्गों के साथ रोका और मारपीट की. तब आरपीएफ के आने पर वह भाग गए. शाम को जलियांवाला बाग ट्रेन में वह पुनः अपने काम के सिलसिले से गया, जहां पुनः नीरज दूबे ने गुर्गों के साथ उसे घसीटकर बाहर ले जाने का प्रयास किया. आरपीएफ बूथ में जाकर उसने खुद को बचाया.
कौन है नीरज दूबे
नीरज दूबे बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक का रहने वाला है. वह सीरियल क्राइम के मास्टरमाइंड पंकज दूबे का चचेरा भाई है. गत साल टाटानगर कार पार्किंग का टेंडर लगभग चार करोड़ में शैल इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर राजेश सिंह ने लिया था. उक्त पार्किंग को ठेकेदार से समझौता कर नीरज दूबे संचालित कर रहा है. इसके पूर्व भी कोटेशन टेंडर के आधार पर नीरज दूबे पार्किंग का संचालन कर चुका है. पार्किंग में भी यात्रियों से मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले बढ़े थे, जिसमें बाद में रेलवे प्रशासन को सख्त होना पड़ा था. स्टेशन बुकिंग काउंटर के ऊपर तल्ले में नाईट आऊट होटल को भी नीरज दूबे ही देखरेख कर रहा है.
अधिकारियों की शह पर चला रहा अपनी मर्जी
कम समय में नीरज दूबे रेलने अधिकारियों से सांठगांठ बनाने में कामयाब हुआ है. सूत्रों की मानें तो अधिकारियों की जी हजूरी की बदौलत नीरज दूबे की नजर कई धंधों पर टिका रखी है. रेलवे पार्किंग में भी अवैध रूप से एक दुकान खुलवाई गई है, जो मॉडल स्टेशन की शान में एक दाग साबित हो रही है. सब कुछ रेलवे के अधिकारियों की नजर में है, जबकि स्टेशन के सामने एरिया को क्लिन रखने का आदेश रेलवे बोर्ड से है, लेकिन अधिकारी रेलवे बोर्ड के आदेश को नहीं मानते. आरपीएफ के भीतर भी नीरज दूबे की अच्छी चलती है. नीरज दूबे से इस संबंध में फोन कर पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल स्विच आफ मिला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हादसे में सब्जी खरीदने जा रही महिला की मौत, 3 घायल