चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा स्थित भालुमारा गांव में एक आठ वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने पहले तो बच्चे का गला रेत दिया उसके बाद उसके सीने में चाकू से कई बार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। सोनुवा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भालुमारा गांव का रहने वाला दिलीप सुरीन अपने पड़ोस में रहने वाले 8 वर्षीय बच्चे दिनेश दिग्गी को दोपहर के समय बुलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्चे को अपने घर में बंद कर चाकू से उसकी हत्या कर दी। बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से जंगल की ओर भाग गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या किन कारणों से की गई है इसकी जानकारी नहीं स्पष्ट हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है। मृतक बच्चे के परिजनों के मुताबिक आरोपी व्यक्ति का उनके परिवार के साथ कोई आपसी रंजिश भी नहीं थी। मृतक बच्चे के पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां भी कहीं अन्यत्र रहती है। बच्चा अपने चाचा और दादी साथ रहता था। पुलिस के अनुसार आरोपी कुछ वर्ष पूर्व हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।