मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के चकिया में पड़ोसी महेश भगत ने 3 साल की मासूम बच्ची पर तेजाब फेंककर उसकी जान ले ली. घटना के बाद रिया को इलाज के लिये एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसने इलाज के क्रम में ही गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. परिवार के लोगों का आरोप है कि रिया की मौत बुधवार की शाम को ही हो गयी थी, लेकिन डॉक्टरों से जांच के लिये गुहार लगाने के बाद भी समय पर सुधि नहीं ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फिर से गरमाने लगा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा
सोयी अवस्था में डाल दिया था तेजाब
पड़ोसी महेश भगत के बारे में बताया जा रहा है कि वह रिया की मां के साथ प्रेम करता था. किसी बात को लेकर अनबन होने पर महेश ने सबक सिखाने की धमकी दी थी. इसके बाद उसने रविवार की सुबह ही रिया पर तेजाब फेंक दिया था. घटना के बाद ही रिया को इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. उसका इलाज सर्जरी विभाग के आइसीयू में चल रहा था. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.
मौत के बाद भी लगा हुआ था वेंटिलेटर
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि रिया की मौत हो जाने के बाद भी डॉक्टरों ने वेंटिलेटर को निकालने का काम नहीं किया था. घंटों शव को बेड पर ही रखा गया था. रिया की मां बार-बार यह गुहार लगा रही थी कि जांच की जाये शरीर ठंडा पड़ गया है. बावजूद डॉक्टरों ने समय पर जांच नहीं की. घंटों बाद डॉक्टर पहुंचे और बच्ची का इसीजी किया और मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने किया झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन