मुसाबनी : मुसाबनी में साहित्य संस्कृति संघ की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आगमन दिवस को यादगार बनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष पीके नंदी और विशिष्ट अतिथि के रूप राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, संघ के अध्यक्ष एमएम पात्रो, जगदीश बास्के, अनूप दत्त, निर्मल दास, मुखिया दुलाराम महाली, वीर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.
स्कूली बच्चों ने नृत्य से मन मोहा
मौके पर अतिथियों ने नेताजी की मूर्ति पर हिमालय अर्पण किया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. महिलाओं ने नेताजी पर गान प्रस्तुत किया. संघ की ओर से विभिन्न स्कूलों में नेताजी के जीवनी पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर अतिथियों ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश भी डाला.