मुसाबनी : माइंस इंटर कॉलेज में साहित्य संस्कृति संघ की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद को ताजा करने के लिए भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर कई छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
विजयी प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 5 दिसंबर को नेताजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मुसाबनी के माटी में 5 दिसंबर 1939 को कदम पड़े थे. इसकी जानकारी बच्चों को देने के लिए रखी गई है. कार्यक्रम में सचिव वीरेंद्र नाथ घोष, गौरव क्रांति गुरु, प्रिंसिपल सीमा कल्याणी आदि उपस्थित थे.