मेंस कांग्रेस की मांग रेलवे में मंजूर, चक्रधरपुर मंडल की सर्वे रिपोर्ट से काम होगा शुरू
जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के पास रेलवे नया सामुदायिक भवन बनाएगा, जो पुराने रेलवे संस्थान भवन को तोड़कर बनना है. इससे रेल कर्मचारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारिवारिक समारोह करने में सहूलियत होगी.
दक्षिण पूर्व जोन मेंस कांग्रेस ने रेल जीएम के समक्ष यह मुद्दा उठाया था, जो मंजूर हो गया. सिर्फ चक्रधरपुर मंडल की रिपोर्ट एवं प्राक्कलन का इंतजार है. डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेलवे जोन टेंडर के माध्यम से टाटानगर में सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू कर देगा. योजना के अनुसार, रेलवे के नए वातानुकूलित सामुदायिक भवन में पांच सौ लोगों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि बारातियों एवं रेलकर्मियों की ठहरने के लिए आधा दर्जन कमरे भी बनेंगे. मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन के पास ट्रैफिक कॉलोनी में करीब सौ वर्ष पुराना रेलवे संस्थान है, जो कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से छोटा पड़ने लगा और भवन भी अब जर्जर हो गया है. इससे रेल कर्मचारियों को परिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिक्कत होती है, क्योंकि हॉल में सिर्फ 70 कुर्सियां लग पाती हैं.
लाइब्रेरी और जिम की भी सुविधा
मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने बताया कि नए सामुदायिक भवन में लाइब्रेरी और जिम की भी सुविधा होगी, ताकि रेल कर्मचारी अध्ययन के साथ स्वस्थ रहने के लिए कसरत कर सकें. रेलवे के सामुदायिक भवन में कैंटीन की सुविधा होगी, जहां से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को उचित मूल्य पर खाना व नाश्ता की सुविधा मिलेगी.