Home » NEW DELHI : भारत-रूस के बाद अब जापान चांद पर भेजेगा योशीनोबू
NEW DELHI : भारत-रूस के बाद अब जापान चांद पर भेजेगा योशीनोबू
भारत और रूस की ओर से चंद्रमा पर चंद्रयान- 3 और लूना- 25 भेजा जा चुका है, लेकिन जापान अभी इसकी तैयारी ही कर रहा है. जापान भी दुनिया के सामने अपनी छमता का प्रदर्शन करना चाहता है. वर्तमान में तीनों देश चर्चा का विषय बना हुआ है.
नई दिल्ली : भारत और रूस के बाद अब जापान ने योशीनोबू को चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है. इसकी लॉन्चिंग की घोषणा 27 अगस्त से 15 सितंबर के बीच की जाएगी. 18 दिनों के भीतर कभी भी इसकी लॉन्चिंग हो सकती है.
जिस तरह से भारत ने चंद्रयान-3 भेजा है. ठीक उसी तरह से रूस ने लूना- 25 भेजा है. अब जापान योशीनोबू को चांद पर लैंड कराने की तैयारी कर रहा है. इसके माध्यम से जापान अपनी छमता को दुनिया के सामने लाना चाहता है.
हल्का है रोबोटिक लैंडर
जापान की ओर से योशीनोबू को काफी हल्का बनाया गया है. इसे तय स्थान पर ही उतारा जाएगा. जापान की ओर से सटीक सॉफ्ट लैंडिंग की योजना है.
भविष्य में अन्य ग्रहों पर भी जाने की है योजना
जापान की ओर से हल्का रोबोटिक लैंडर इस कारण से बनाया गया है कि अन्य ग्रहों पर भी जा सके. इसका फायदा यह होगा कि सटीक स्थान खोजने और वहां पर लैंडिंग कराने में काफी सुविधा होगी.