Home » NEW DELHI : चांद के बाद अब सूर्य की सैर करेगा ADITYA -L1
NEW DELHI : चांद के बाद अब सूर्य की सैर करेगा ADITYA -L1
पहले चंद्रयान-3 उसके पास आदित्य-L1 को सूर्य पर भेजे जाने के बाद पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है. चारों तरफ सिर्फ भारत की ही सराहना की जा रही है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद भारत का मनोबल और बढ़ा हुआ है. भारत पूरे विश्व में सबसे आगे चलने और सभी का मार्गदर्शन करने की योजना बनाए हुए है. इसी को अमली जामा पहनाने का काम पीएम मोदी की नेतृत्व वाली टीम कर रही है.
नई दिल्ली : चांद पर चंद्रयान-3 के लैंडिंग के बाद शनिवार को देश की ओर से आदित्य-L1 को सूरज की सैर करने के लिए भेजा गया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सोलर मिशन की लॉन्चिंग 11.50 बजे की गयी. यह अगले चार माह तक 15 लाख किलोमीटर की यात्रा तय (एल-1 प्वाइंट) कर सूर्य पर पहुंचेगा.
आदित्य-L1 सूर्य की सतह पर जाकर परिमंडल की गर्मी, भूकंप, कोरोनस मास इंजेक्शन, सूर्य के गर्म होने संबंधी जानकारी, वातावरण में गतिशीलता समेत मौसम संबंधी जानकारी की खोज करेगा.