नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जया वर्मा को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बना दिया गया है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन के पोस्ट पर अबतक के इतिहास में पहली बार किसी महिला को स्थान देने का काम किया गया है. रेलवे अबतक 186 सालों तक का सफर तय कर चुकी है. जया वर्मा ने शुक्रवार को प्रभार भी संभाल लिया है.

इसे भी पढ़ें : … और 6000 में बच्चा बेच रही थी बंगाल की महिला
कानपुर में हुई थी पहली पोस्टिंग
जया वर्मा की पहली पोस्टिंग कानपुर में हुई थी. उत्तर रेलवे के इलाहाबाद डिवीजन में किया गया था. इलाहाबाद में ही उन्हें डीसीएम बनाया गया था. जया वर्मा ने आइपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को जीवन साथी के रूप में चुना. शादी के बाद जया वर्मा सिन्हा बन गयीं.
