नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शाहदरा में पत्नी अनुराधा और बेटी अदिति की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद सुशील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पहले उसने अपने बेटे युवराज पर भी चाकू से हमला किया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया और उसको इलाज के लिये जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के समय ही सुशील के पास उसके साथी कर्मचारी का फोन आया था. इसपर पूछा था कि वह ड्यूटी पर क्यों नहीं आया है तब उसने जवाब दिया था कि उसने अपने परिवारा के सदस्यों की हत्या कर चुका है और अब वह खुद ही आत्महत्य करने जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Karnataka : सीएम के लिये डीके और सिद्धारमैया पहुंचे दिल्ली
दोस्त की सूचना पर शाहदरा पहुंची थी पुलिस
सुशील के दोस्त की सूचना पर पुलिस शाहदरा इलाके में पहुंची थी और घटना को बिल्कुल ही सही पाया था. घटनास्थल से पुलिस एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है कि आखिर शुशील ने इस तरह का कदम कैसे उठा लिया.
हाउ-टू-हैंग किया था सर्च
पुलिस ने जांच में पाया कि उसने गूगल में जाकर हाउ-टू-हैंग भी सर्च किया था. इसके बाद ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुशील वेस्ट विनोदनगर के जीएमआरसी डिपो में मैनेजर के पद पर कार्यरत था.
कर्ज के बोझ तले दबा था सुशील
सुशील के दोस्तों ने बताया कि वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था. इसी कारण से उसने पहले तो अपनी परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालाकि घटना में उसके बेटा युवराज बच गया है और उसके इलाज अस्पताल में चल रहा है. सुशील के बारे में बताया गया कि वह बेहद शांत स्वभाव का था और नशा भी नहीं करता था.