Home » NEW DELHI : पीएम मोदी ने दिया 10 साल का हिसाब
NEW DELHI : पीएम मोदी ने दिया 10 साल का हिसाब
पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद 10 साल का हिसाब दिया. साथ ही उन्होंने अगले 5 का सपना भी दिखाया. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर उन्होंने देशवासियों को जानकारी दी.
नई दिल्ली : पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद 10 साल का हिसाब दिया. राज्यों को मिलनेवाले विकास योजनाओं का डाटा प्रस्तुत किया. 10 साल के आंकड़े पर भी तुलनात्मक प्रकाश डाला.
10 साल पहले राज्य को 30 लाख करोड़ मिलता था. अब 100 लाख करोड़ पहुंच गया है. निकायों का विकास के लिए 70 हजार करोड़ मिलता था. अब यह आंकड़ा 3 लाख करोड़ पहुंच गया है.
झोपड़ी के बच्चे पराक्रम दिखा रहे
पीएम मोदी ने कहा कि आज झोपड़ी से निकलकर बच्चे पराक्रम दिखा रहे हैं. देश में अवसरों की कमी नहीं है. माताओं और बहनों के सामर्थ्य के कारण ही देश आगे बढ़ा है.