सरायकेला : जिले में आगामी रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. इस पावन अवसर को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने के लिए जगन्नाथ सेवा समिति ने तैयारियों की कमान संभाल ली है. खास बात यह है कि इस वर्ष रथ निर्माण का कार्य ओडिशा के कोणार्क से आए सुप्रसिद्ध रथ निर्माता गुरु प्रसाद महाराणा की देखरेख में हो रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
30 अप्रैल से शुरू होगा निर्माण कार्य
समिति और रथ निर्माता के बीच एक औपचारिक इकरारनामा किया गया है, जिसके तहत परंपरागत शिल्प और कारीगरी से रथ का निर्माण किया जाएगा. अनुबंध के अनुसार रथ निर्माण की कुल लागत 4.20 लाख रुपये तय की गई है. समिति की ओर से 1 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में दी गई है, जबकि शेष राशि पांच किस्तों में दी जाएगी. रथ निर्माण का कार्य 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर से शुरू किया जाएगा.
गुरु प्रसाद महाराणा ने बताया कि परंपरागत धौला एवं साल लकड़ी से रथ का निर्माण किया जाएगा जिसमें शास्त्रीय नक्काशी व धार्मिक प्रतीक चिह्न उकेरे जाएंगे. जगन्नाथ सेवा समिति ने रथ निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है. रथ यात्रा महोत्सव के लिए यह रथ आकर्षण का केंद्र होगा, और इसके माध्यम से सरायकेला में सांस्कृतिक आस्था और परंपरा को नया आयाम मिलेगा.