जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल सदर अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बच्चे का इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 24 अगस्त को जुगसलाई एमई स्कूल रोड निवासी पवन कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। तबीयत बिगड़ने पर नवजात को बेबी केयर में डॉक्टरों की सलाह पर रखा गया। शुक्रवार को नवजात ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत होने की खबर पाकर परिवार के लोगों ने शिशु रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
अचानक कैसे हो गई मौत
पवन कुमार ने कहा चिकित्सक लगातार नवजात के बेहतर स्वास्थ्य की बात कर रहे थे। अचानक नवजात को मृत घोषित कर देना समझ के बाहर है। परिवार के लोगों ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों का व्यवहार ठीक नहीं था। वे सीधे मुंह बात तक नहीं करते थे।
सीएस से शिकायत
सिविल सर्जन के पास परिजनों ने चिकित्सक के व्यवहार व इलाज में लापरवाही की शिकायत की। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने जांच कमेटी का गठन कर 24 घंटे के भीतक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि जन्म लेते ही बच्चे का वजन कम पाया गया। उसे फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। जानकारी मिली थी कि जन्म के बाद मां जब बच्चे को दूध पिला रही थी तो गले में अटक जाने की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बच्चा को बचाने का काफी प्रयास किया।