. पूर्वी सिंहभूम जिले में दो महीने के प्रशिक्षण के बाद जिले के 218 एएसआई को सब इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है. मंगलवार को गोलमुरी पुलिस केंद्र में आयोजित पासिंग परेड कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी प्रोन्नत अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. एसएसपी ने बताया कि इस दौरान सभी प्रशिक्षु एएसआई को इंडोर एवं आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया. करीब 30 साल के बाद एएसआई को इस तरह का प्रशिक्षण मिला जिसकी सराहना एसएसपी ने की. एसएसपी ने इन्हें प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया
2. साकची थाना क्षेत्र में जिला पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) ने संयुक्त रूप से मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च साकची थाना से निकलकर बड़ा गोलचक्कर से होते हुए रामलीला मैदान, काशीडीह हाई स्कूल, काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान होते हुए वापस साकची गोलचक्कर पहुंची. फ्लैग मार्च के आगे पीसीआर वाहन और उसके पीछे रैफ की एक वाहन थी, जिसके पीछे रैफ के जवान हथियार लेते हुए चल रहे थे. इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य रैफ को साकची के संवेदनशील इलाकों से रूबरू करवाना था, ताकि आपातकालीन स्थिती में जवानों को इलाके के बारे में जानकारी हो और वह तत्काल एक्शन ले सके.
3. जमशेदपुर पुलिस ने हत्या की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार पुलिस ने बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी बर्मामाईस थाना क्षेत्र से हुई है। उनकी गिरफ्तारी गुप्त सुचना के आधार पर की गई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे। यह सभी पहले भी जेल जा चुके है।
4. जमशेदपुर।सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा )के तत्वावधान में टेंथ माइल स्टोन रिसॉर्ट में गर्ल्स फर्स्ट फंड के सहयोग से बाल विवाह एवं जल्द विवाह रोको कार्यक्रम के तहत किशोरियों के लिए दो दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम 5 गांव की 34 किशोरियों ने भाग लिया। प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ज्योति हेंब्रम ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किशोरियां अपने नेतृत्व क्षमता को बेहतर कर सके और अपने और समुदाय की किशोरियों के लिए नेतृत्व ले ।
5. गम्हरिया लंबित मांगों को लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने झारखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर आंदोलन कर रहे। इसके प्रथम चरण में राज्य के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आगामी सात फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। इस कारण जनवितरण प्रणाली की सभी दुकाने आज से नौ फरवरी तक बंद रहेगा। गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल संयोजक फुलकांत झा ने बताया कि इस दौरान देश के कुल 5 लाख 34 हजार जनवि प्रणाली दुकानदार और महिला स्वयं सहायता समूह ग्रुप के सदस्य इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत संचालित करने वाले करीब 5 लाख दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिनों में राज्य स्तरीय समिति एसोसिएशन से वार्ता नहीं करती है तो सभी डीलरों द्वारा विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया