Jamshedpur : टाटा-रांची हाइवे पर तब एक बड़ा हादसा हो गया जब एक निजी बस ने अचानक रुककर खड़े एक डीजल वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. घटना तमाड़ के भुइयांडीह बाजार में घटित हुई. दरअसल, जमशेदपुर की ओर बढ़ रही यह टक्कर इतनी तीव्र थी कि बस-ट्रक को घसीटती हुई पास की एक सब्जी की दुकान में जा घुसी. इस हादसे में बस का सामने का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बावजूद इसके गनीमत यह रही कि बस यात्रियों को गंभीर चोट नहीं लगी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही तमाड़ थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद ट्रक को हटाने का कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया. इस दौरान क्रेन के जरिये दोनों वाहनों को हटाया गया. इस बीच करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. इससे आवागमन करनेवालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.