सरायकेला-खरसावां : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित चिलगू पुल पर तेज रफ्तार बाइक ने निर्माणाधीन पुल को जोरदार धक्का मार दी। घटना में बाइक सवार आदित्यपुर आसंगीबेड़ा के रहने वाले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार दिन के 3 बजे की है। बाइक सवार चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। बाइक सवार ने निर्माणाधीन पुल पर जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। वहां पर बिगड़ती हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में एक की पहचान संजय गौड़ के रूप में हुई है। दुर्घटना इतना जोरदार थी कि पल्सर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा बाइक का चक्का खुलकर बाहर निकल गया।
एनएचआई की लापरवाही उजागर
एनएचआई की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है एनएचआई की लापरवाही से आये दिन दुर्घटना हो रही है। पुल निर्माण के पास एनएचआई सड़क पर गड्ढे खोद दिया है तथा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कुछ दिन पहले ही चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित रामगढ़ में एनएचआई की लापरवाही के कारण पुल से कार अनियंत्रित होकर कैनाल में जा गिरी थी। घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी । इधर, सोमवार को हुई घटना के बाद चिलगू के पास एनएच 33 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।