जमशेदपुर : दिल्ली में आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना की जानकारी मिलते ही एनआइए की टीम ने शहर के आफताब पठान और शाहबाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बीच दोनों से घंटों पूछताछ की गई. दोनों पर आतंकी संगठन से तार जुड़े होने की सूचना थी. इसी को लेकर एनआइए की टीम सतर्क हुई.
एनआइए की टीम ने सोमवार की सुबह 3 बजे पठान को गौरीशंकर रोड से और शाहबाज को जुगसलाई इस्लामनगर से उठाया था. टीम को आशंका है कि दोनों के तार आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.
पासपोर्ट की जांच
एनआइए की टीम ने सर्किट हाउस एरिया में पठान और शाहबाज से पूछताछ की. इस बीच दोनों के पासपोर्ट की भी जांच की गई. हालाकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है. दोनों के बारे में एनआइए की टीम कुछ भी नहीं बता रहा है.