JHARKHAND NEWS : केंद्रीय वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण ने गुरुवार को रांची में आयोजित झारखंड का विकास विषय पर गोष्ठी में कहा कि झारखंड में क्राइम आज पूरे देशभर में सबसे ज्यादा हो रहे हैं. देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इसी तरह से संताल परगना की बात करें तो यहां पर पलायन सिर चढ़कर बोल रहा है. यह तो सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है.
मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि झारखंड के लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं, लेकिन यहां पर नेतृत्वकर्ता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. ऐसा नहीं है. केंद्र सरकार ने झारखंड में रेल परियोजना में 7 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 57 स्टेशनों का विकास हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि देश की भलाई को देखकर वोट करें.