SARAIKELA : आदित्यपुर के एनआईटी जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. संस्थान के बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए और पीएचडी के कुल 1040 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. एनआईटी संस्थान के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति क्षिति भूषण दास, जिंदल पॉवर एंड स्टील के अध्यक्ष अनिल सिंह, एनआईटी बोर्ड गवर्नेंस टी कृष्ण प्रसाद, निदेशक डा. गौतम सूत्रधार मौजूद थे.
इस दौरान 663 छात्र-छात्राओं को बीटेक की डिग्री प्रदान की गई. 42 को पीएचडी की डिग्री, 152 छात्रों को एमटेक, 94 को एमसीए, 84 एमएससी के छात्र छात्राओं को डिग्री दी गई. संस्था दो छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. मेटलार्जिकल की छात्रा सायरी चटर्जी और एमएससी फिजिक्स के छात्र मेनिक भट्टाचार्य शामिल हैं. इसके अलावा 20 छात्रों को सिल्वर मेडल मिला.
वीडियो संदेश से राज्यपाल ने छात्रों को किया संबोधित
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने वीडियो संदेश से छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. राज्यपाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उन्हें आज मेडल से सम्मानित किया जा रहा है. सफलता एक दिन में हासिल नहीं होती. इसके लिए आपको लग्न के साथ मेहनत करना होता है. संस्थान ने आपके लिए रोडमैप तैयार कर दिया है. इसपर छात्रों को ही आगे बढ़ाना है.
पहली बार 42 को पीएचडी की डिग्री
एनआईटी बोर्ड का गवर्नेंस टी कृष्ण प्रसाद ने कहा की एनआईटी के इतिहास में पहली बार 42 छात्र पीएचडी की डिग्री हासिल किये हैं. गौरव की बात है. एनआईटी कॉलेज रैंकिंग सुधार को लेकर भी लगातार बेहतर प्रयास हो रहे हैं. टॉप 100 के लिए रैंकिंग बढ़ी है. जल्द ही इसका बेहतर नतीजा देखने को मिलेगा.