जमशेदपुर।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में धातुकर्म एवं अभियांत्रिकी विभाग नै विशेषज्ञ संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी रुड़की से स्नातक डिग्री से प्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टर एस. के अजमानी मौजूद थे। उन्होंने स्नातकोत्तर एवं शोध कार्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से पूरा किया। डॉ अजवानी ने टाटा स्टील के जमशेदपुर और कालींगानगर प्लांट में अपने बहुत से शोध कार्यों को कार्यान्वित किया है। डॉक्टर अजमानी को साल के सर्वश्रेष्ठ धातु कर्मी के रूप में इस्पात मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में डॉक्टर अजमानी स्वतंत्र सलाहकार एवं इस्पात शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉक्टर रंजीत प्रसाद ने पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अजमानी तथा छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर संवाद हुआI जिसमें उन्होंने रॉ मैटेरियल, ब्लास्ट फर्नेस, ऑक्सीजन फर्नेस, आयरन एंड स्टील प्रोडक्शन, पानी के सहारा से स्टील सिमुलेशन, टॉप ट्युर, बॉटम ट्युर, यूनिफॉर्म फ्लो, डिफरेंशियल फ्लो, सिमिट्रिकल पोजीशन ऑफ टुयर, एसिमिट्रिकल पोजीशन, उत्पादन में मिक्सिंग समय का उपयोग, फास्फोरस कम करना आदि विषय में विद्यार्थियों से बात किया।
समारोह के अंत में विभागाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । समारोह के दौरान संस्थान के धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत प्रसाद, संयोजक डॉ बी.के.सिंह एवं विभाग के अन्य शिक्षक गण, प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे I