जमशेदपुर।
शुक्रवार को उन्नत भारत अभियान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर ने गोद लिए हुए गावं केरा के स्कूली बच्चों को
संकल्प संस्था द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हेतु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर लाया गया। जहाँ उनका स्वागत संस्थान के
उपनिदेशक डॉ राम विनय शर्मा , सीनियर प्रोफेसर डॉ एच एल यादव एवं उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ
रंजीत प्रसाद , उन्नत भारत अभियान की संस्थान समन्वयक डॉ कनिका प्रसाद के द्वारा किया गया । स्कूली बच्चे
अभियंत्रण संस्थान पँहुच कर काफी उत्साहित थे। बच्चों ने संस्थान भ्रमण कर यहाँ के कक्षाओं को देखा तथा यहाँ के
अनुभवी शिक्षकों से भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया । साथ ही साथ बच्चों नें उन्नत भारत अभियान के छात्र
स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की । संस्थान भ्रमण से बच्चों को को एक नया अनुभव के साथ साथ मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा गोद लिए हुए गावं केरा के स्कूली बच्चों के साथ संस्थान के उपनिदेशक डॉ राम विनय शर्मा, सीनियर प्रोफेसर डॉ एच एल यादव क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रंजीत प्रसाद, उन्नत भारत अभियान की संस्थान समन्वयक डॉ कनिका प्रसाद परियोजना सहायक अनुरुद्ध कुमार,परियोजना सहायक धीरज कुमार के साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के अभियंत्रण के छात्र भी सम्मिलित हुए।