Home » DELHI : छवि बरकरार रखने के लिए निगेटिव किरदार नहीं किया- नीतीश भारद्वाज
DELHI : छवि बरकरार रखने के लिए निगेटिव किरदार नहीं किया- नीतीश भारद्वाज
नीतीश भारद्वाज ने जब महाभारत सीरीयल की थी तब वे जमशेदपुर से सांसद चुनाव भी लड़े थे. इस बीच लोगों ने उनपर प्यार लुटाते हुए जीत का सेहरा भी पहनाया था. चुनाव जितने के बाद नीतीश एक बार भी जमशेदपुर के लोगों से मिलने के लिए नहीं पहुंचे. आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. नीतीश का कहना है कि अगर उन्हें एक्टिंग नहीं मिली तब वे डायरेक्शन और राइटिंग पर फोकस करेंगे.
दिल्ली : महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने जन्माष्टमी पर कहा कि उन्होंने अबतक अपने चाहनेवालों का ख्याल रखा है. कभी भी निगेटिव किरदार नहीं निभाया है. इसके लिए कई ऑफर शुरु से ही मिल रहे थे, लेकिन उसे ना ही कहा है. एक सवाल के जवाब में कहा कि आज भी कई महिलाएं खुद को राधा बताकर वाट्सएप पर मैसेज करती हैं.
नीतीश भारद्वाज ने कहा कि कुछ सालों पहले वे जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे हुए थे. तब उन्होंने लोगों के साथ करीब 3 घंटे तक डांस किया था. तब असली खुशी मिली थी.