ASHOK KUMAR
BIHAR NEWS : नीतीश कुमार को जब सीएम की कुर्सी मिली थी तब तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव से वादा किया था वे 2023 में तेजस्वी को सीएम बना देंगे. अब 2023 का 11वां महीना चल रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद और तेजस्वी की परेशानी बढ़ गई है. नीतीश कभी कंग्रेस की कहते हैं तो कभी पीएम मोदी को सराहते हैं. ऐसे में उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी की परेशानी बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें : बिहार पल्टूराम और अपराध से मुक्त हो- अमित शाह
किधर जाएंगे नीतीश
अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि 18 सालों से बिहार में सीएम की कुर्सी पर विराजमान नीतीश कुमार चुनाव के पहले किधर जाएंगे. इंडिया गठबंधन में ही रहेंगे या भाजपा का राह लेंगे.
पल्टूराम का कोई भरोसा नहीं
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम माझी ने सोमवार को बिहार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही नीतीश कुमार का नाम पल्टूराम रखा है. ऐसा इसलिए रखा क्योंकि उनका कोई भरोसा नहीं है. वे पद के लिए किस करवट बैठेंगे बताना मुश्किल है.
कांग्रेस से नहीं मिल रहा भाव
नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं और इस सपने को कांग्रेस पार्टी पूरी होने नहीं देगी. नीतीश गठबंधन में जरूर हैं, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी पर विचार तक नहीं किया गया है. गठनबंधन का उन्हें कन्वेनर तक नहीं बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : स्कूटी पर टंगा झोला से 2.13 लाख की चोरी, झूठी कहानी तो नहीं