BIHAR POLITICS :बिहार में एक बार फिर से खेला हो गया है. नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा तो जरूर देंगे, लेकिन वे भाजपा के साथ मिलकर आसानी से फिर से सरकार बना लेंगे. सीएम वे ही रहेंगे. इस तरह के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. पिछले तीन दिनों की अटकलों से कुछ इसी तरह की लकीर बिहार में दिख रही थी.
बिहार में जदयू के पास 45 विधायक है. इसी तरह से भाजपा के पास कुल 78 विधायक और हम के पास 4 विधायक हैं. कुल 127 का आंकड़ा पहुंच रहा है. सरकार बनाने में जितने विधायक की जरूरत है उससे 5 विधायक अधिक हैं. ऐसे में नीतीश कुमार की कुर्सी फिर से सुरक्षित हो जाएगी.
आरजेडी कैसे बना रही रणनीति
आरजेडी की ओर से भी सरकार बनाने की रणनीति बनाई जा रही है. फिलहाल आरजेडी के पास 79 विधायक हैं. इसी तरह से कांग्रेस के पास 19 और लेफ्ट के पास 16 विधायक हैं. कुल मिलाकर 114 हो रहे हैं. आरजेडी के पास बहुमत से 8 विधायक कम हैं. बावजूद आरजेडी की ओर से जोड़-तोड़ की रणनीति अपनाकर सरकार बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.