BIHAR POLITICS : नीतीश कुमार ने रविवार की शाम 5 बजे एक बार फिर से एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाई और सीएम पद की शपथ ली. यह शपथ उन्हें राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने दिलाई. इस बार उन्होंने 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है. नीतीश की शपथ के बाद भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी शपथ ली.
शपथ लेनेवालों में जदयू के विजय कुमार चौधरी, सुपौल से 8 बार विधायक रहे विजेंद्र यादव, डॉ प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, हम के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को भी मंत्री पद सौंपा गया है. सुमित कुमार निर्दलीय विधायक हैं जिन्हें भी पद दिया गया है.
जातिगत समीकरण में बराबर की हिस्सेदारी
नीतीश कुमार की जो नई सरकार बनी है उसमें जातिगत समीकर में बराबर की हिस्सेदारी दी गई है. इसमें से खुद सीएम नीतीश कुमार और श्रवण कुमार कुर्मी हैं. अति पिछड़ा में भाजपा से डॉ प्रेम कुमार और कुशवाहा में सम्राट चौधरी शामिल हैं. इसी तरह से दो भूमिहार में विजय चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं. दलित की बात करें तो हम पार्टी के संतोष कुमार सुमन हैं. जदयू से यादव में विजेंद्र प्रसाद यादव और राजपूत में निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह को मंत्री का पद मिला है.