जमशेदपुर : एनएमएल के केरला पब्लिक स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र मयूर साव (13) 16 मई से अपने घर से लापता है. वह सिदगोड़ा नंदनगर का रहने वाला है. घटना के दिन वह साइकिल लेकर घर से निकला हुआ था. घटना की शिकायत थाने में करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर अंततः परिवार के लोग सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी.
मयूर की मां पूजा देवी का कहना है कि घटना के बाद जब सिदगोड़ा पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की गई तब पुलिस ने थोड़ी देर के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल और शांत बैठ गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
साइकिल लेकर निकला था चप्पल खोजने
मयूर की मां का कहना है कि घटना के दिन सुबह 8 बजे वह पिता को टिफिन पहुंचाने के लिए साकची बसंत टॉकीज के पास स्थित सब्जी बाजार में गया था. वह सुबह 10 बजे घर पर आ गया था. उसने अपनी चप्पल को साइकिल के पीछे कैरियर पर रखे हुए था. इसमें से एक गिर गया था. उसी चप्पल को खोजने वह दोबारा दिन के 11 बजे घर से साइकिल लेकर निकला था और नहीं लौटा. इसके लिए मां ने उसे कहा था कि चप्पल नहीं मिलने पर पिता बिगड़ जाएंगे.