जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के एमएस ढाबा में शुक्रवार की सुबह 3 बजे कदमा नारायण कॉम्पलेक्स के रहनेवाले रौशन कुमार को गोली मारने के मामले में गोलमुरी पुलिस को घटना के दो दिनों के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हालाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन आरोपियों का चेहरा दिखायी नहीं देने के कारण पुलिस को मामले का उद्भेदन करने में परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमएस ढाबा के बाहर कदमा के रौशन को मारी गोली
ढाबा मालिक को भी आरोपियों की जानकारी नहीं
घटना के बाद गोलमुरी पुलिस ने ढाबा के मालिक से भी पूछताछ की है, लेकिन वह भी कुछ बता नहीं पा रहा है. वैसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर अपने मुखबिरों से भी आरोपियों की पहचान कराने में जुटी हुई है. घटना में स्कूटी का भी प्रयाग किया गया था, लेकिन नंबर साफ नहीं दिखायी पड़ने के कारण पुलिस की परेशानी और बढ़ गयी है.
आरोपियों से किसी तरह की नहीं थी दुश्मनी
रौशन का कहना है कि उसका आरोपियों के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. वह तो उन्हें पहचानते तक नहीं है. घटना के समय रौशन के साथ एक और दोस्त था. उस दोस्त के साथ ही आरोपियों का विवाद हुआ था. वह तो सिर्फ बीच-बचाव में ही गया हुआ था. इस बीच ही उसे एक गोली लग गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने होटल से खोखा भी बरामद किया था. रौशन का इलाज टीएमएच में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : … और शहीद पति के पहले मुझे जला दो