जमशेदपुर : सुंदरनगर के रुगडीडीह इलाके में पिछले 21 घंटे से बिजली नहीं है। चिलचिलाती गर्मी में लोगों का पल-पल काटना मुश्किल हो गया है। लोग मोबाइल पर बिजली के आने की जानकारी ले रहे हैं। अधिकांश लोग तो यह भी नहीं जानते हैं कि आखिर कहां खराबी आई है।
शहर में एक घंटे बिजली गुल होने पर होता है कोहराम
जमशेदपुर शहर की बात करें तो अगर 1 घंटे के लिए भी बिजली गुल होती है तो वहां के लोग कोहराम मचा देते हैं। बिजली ऑफिस से लेकर बिजली जीएम कार्यालय तक का घेराव करके खूब हंगामा करते हैं। नतीजा यह होता है कि तत्काल बिजली की सुविधा दे दी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की सुनने वाला कोई नहीं है।
फॉल्ट खोजने में कई दिन लगा देते हैं
विभागीय मिस्त्री की बात करें तो अगर कभी कहीं पर गड़बड़ी आ गई तब बिजली मिस्त्री फॉल्ट खोजने में ही कई दिनों तक लगा देते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता है कि कहां पर खराबी आई है। वह तो अपनी जिम्मेवारी सिर्फ इतना ही समझते हैं कि जहां तक बिजली आ रही है वहां तक बिजली बहाल कर दिया जाए और बाकी इलाके को यूं ही छोड़ दिया जाए।
बिजली अधिकारियों को उपभोक्ता से सरोकार नहीं
बिजली विभाग के अधिकारियों को यह चिंता नहीं होती है कि किस इलाके में बिजली है या नहीं है। अगर कुछ करना है तो खुद उपभोक्ता ही पीछे लगकर बिजली लाने का प्रयास करते हैं। कई बार तो चंदा उगाही करके आपस में बिजली लाने का काम किया जाता है। यह सिलसिला सालों भर बदस्तूर जारी रहता है।