जमशेदपुर : चैती छठ और रामनवमी को ध्यान में रखते हुये पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी वाहनों की नो एंट्री करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में शनिवार को की गयी. बैठक में ही यह निर्णय लिया गया और इसका सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा
चैती छठ पर 27-28 मार्च को नो एंट्री
चैती छठ को ध्यान में रखते हुये 27 मार्च को दिन के 3 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. इसी तरह से 28 मार्च की सुबह 3 बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. 29 मार्च को सभी तरह के वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा.
रामनवमी पर दो दिन नो एंट्री
रामनवमी को ध्यान में रखते हुये 30 मार्च को दिन के एक बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. इसी तरह से 31 मार्च की दोपहर 12 बजे से लेकर दूसरे दिन एक अप्रैल की सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के अलावा अन्य सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
31 मार्च को इन मार्ग पर नहीं होगा टेंपो का परिचालन
जिला प्रशासन की ओर से ट्रेन यात्रियों को ध्यान में रखते हुये 31 मार्च को भी टेंपो का परिचालन जारी रखने की घोषणा की गयी है. इसके लिये शहर में जिन मार्ग पर टेंपो का परिचालन नहीं होगा उसे चिन्हित किया गया है. इसमें गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल 9 नंबर टैक्सी स्टैंड, बसंत टॉकीज, मिनी बस स्टैंड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाइन, पुराना कोर्ट मोड़, स्वर्णरेखा घाट मार्ग पर टेंपो का परिचालन प्रतिबंधित रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा, देखिये- VIDIEO