जमशेदपुर : चांडिल के कांदरबेड़ा-डोबो मेन रोड पर शनिवार की दोपहर एक ट्रेलर में अचानक से आग लग गई और धू-धू कर जलने लगा. घटना में जान-माल की क्षति तो नहीं हुई है, लेकिन ट्रेलर में आग लगने से भारी नुकसान होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है.
थम गई थी वाहनों की रफ्तार
मेन रोड पर ही ट्रेलर के धू-धू कर जलने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई थी. कुछ वाहन चालकों ने तो अपनी गाड़ी को पहले ही रोक दी, लेकिन कुछ को आना-जाना करते हुए भी देखा गया. घटना की जानकारी पाकर बाद में पुलिस भी पहुंची थी. आग कैसे लगी यह जांच का विषय बना हुआ है. वहीं चालक और खलासी भी घटना में बाल-बाल बच गए हैं.