रांची : एचएमपीवी वायरस से लड़ने के लिए झारखंड का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव को लेकर गाइड-लाइन भी जारी की है. आज रांची मे पत्रकारों से बातचीत मे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की तनिक भी आवश्यकता नहीं है. इससे निबटने के हमारे पास पर्यांप्त साधन पहले से ही मौजूद है. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध मे केंद्र द्वारा जारी गाइड-लाइन का पूरी तरह पालन किया जायेगा.
अभी तक कोई प्रमाण नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में इस वायरस का कोई प्रभाव अभी तक प्रमाण मे नहीं आया है. सभी जिले के सिविल सर्जन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.