JHARKHAND POLITICS : झारखंड में सीट बटवारा को लेकर इंडी गठबंधन का कोई भी धड़ा संतुष्ट नहीं है. चमरा लिंडा झारखंड के लोहरदगा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी ताल भी ठोक दी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की परेशानी अब बढ़ती जा रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उनका यह सीट पारंपारिक है किसी भी सूरत में इस सीट को नहीं छोड़ना चाहते है. इधर झामुमो भी अड़ा हुआ है.
अबतक की बात करें तो झामुमो को झारखंड में मात्र पांच सीट ही कांग्रेस देना चाहती है. इसमें जमशेदपुर, सिंहभूम, राजमहल, दुमका और गिरिडीह. इसके अलावा कांग्रेस रांची, हजारीबाग, धनबाद, खूंटी, पलामू, गोड्डा और लोहरदगा रखना चाहती है. राजद को चतरा और वामदल को कोडरमा देना चाहती है. वहीं झामुमो लोहरदगा सीट पर भी अपनी नजरें गड़ाए हुए है.
राजद मांग रहा पलामू-चतरा
लालू यादव की पार्टी राजद की बात करें तो उनकी ओर से गठबंधन के तहत पलामू और चतरा सीट की मांग की जा रही है. वहीं वामदल की बात करें तो कोडरमा से प्रत्याशी देने की तैयारी चल रही है.