जमशेदपुर : बागबेड़ा के मुइगुट्टू में शुक्रवार की शाम आई आंधी- तूफान के कारण बिजली का खंभा टूट गया और बिजली तार भी टूट गई थी। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद विभाग के लोगों ने बिजली कनेक्शन को काटने का काम नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि आज एक सूअर बिजली तार की चपेट में आ गई। घटना के बाद वहां के लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। बिजली तार टूटने और बिजली खंभा टूटने की जानकारी उन्होंने शुक्रवार की शाम को ही बिजली भाग को दे दी थी। अधिकारियों ने कहा था कि बिजली कनेक्शन काट दी गई है लेकिन उनकी ओर से बिजली कनेक्शन शनिवार की सुबह तक नहीं काटी गई थी और सुबह के समय ही घटना ही गई।
दो माह से विभाग में पड़ा है आवेदन
बिजली खंभाको बदलने की मांग को लेकर वहां के लोगों ने 2 माह पहले बिजली विभाग को एक आवेदन दिया था। आवेदन में कहा था कि बिजली का खंभा अगर नहीं बदला जाता है तब यहां पर कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। विभाग की ओर से किसी तरह की पहल नहीं किए जाने के कारण शुक्रवार और शनिवार को एक बड़ा हादसा यहां पर हो गया। घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।