जमशेदपुर : होली को ध्यान में रखते हुए बाहर काम करने के लिए निकले लोग रुपये इकट्ठा कर अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन होली के पहले से ही लगभग सभी ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति बनी हुई है. अगर आपको पटना, दिल्ली या चेन्नई की तरफ जाना है तो टिकट ही नहीं मिलेगी. वेटिंग टिकट की लिस्ट भी इतनी बढ़ गई है कि काउंटर से अब टिकट भी नहीं दी जा रही है. ऐसे में रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
झारखंड से बिहार जाना हुआ मुश्किल
झारखंड से बिहार जाने की बात करें तो इसके लिए काफी मुश्किल है. सुबह और शाम को जो ट्रेनें बिहार की तरफ जाती हैं उसमें यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. रेल यात्री किसी तरह से ट्रेन पर भेड़-बकरी की तरह सवार होकर रवाना हो रहे हैं.
रेलवे की ओर से कोई सुविधा नहीं
रेलवे की ओर से होली को देखते हुए होली के एक दिन पहले एक्ट्रा कोच लगाए जाने की सूचना है, लेकिन यह नाकाफी है. इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है. रेल यात्रियों का कहना है कि बिहार के यात्रियों के साथ शुरू से ही उपेक्षा की जाती है.
सड़क मार्ग से भी जाना हुआ मुश्किल
होली पर सड़क मार्ग से बिहार जाना भी मुश्किल हो रहा है. सभी यात्री बस की टिकटें पहले से ही बुक हो गई हैं. ऐसे में अगर किसी को बिहार जाना है तो टिकट नहीं मिलने वाली है. बिहार जाने वाली बसों में तो यात्री पैर रखने के स्थान पर भी बैठकर किसी तरह से गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं. इस तरह की समस्या प्रत्येक साल होती है.