Home » ड्रग इंसपेक्टर नेहा शौरी मर्डर मिस्ट्री में ढाई साल भी सफलता नहीं
ड्रग इंसपेक्टर नेहा शौरी मर्डर मिस्ट्री में ढाई साल भी सफलता नहीं
परिवार के लोगों का कहना है कि नेहा की हत्या के बाद पंजाब के सीएम ने कहा था कि सीबीआइ जांच करायी जाएगी. आज तक वह जांच शुरू नहीं हुई है. अब फिर से परिवार के लोग सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. मर्डर मिस्ट्री के पीछे ड्रग माफियाओं का हाथ है. बलविंदर सिंह ने नेहा शौरी की हत्या करने के बाद खुद की भी गोली मारकर हत्या कर ली थी. नेहा के परिजन का कहना है कि बलविंदर सिंह रूपनगर का रहनेवाला था. उसकी केमिस्ट की दुकान पर 2009 में छापेमारी की गई थी. तब नेहा प्रोबिशनर थी. जांच के बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. इसके बाद बलविंदर ने 10 साल के बाद अपनी पत्नी के नाम पर लाइसेंस लेना चाहा था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था. नेहा की हत्या का कारण भी परिवार के लोग और पुलिस इसी को मान रहे हैं, लेकिन इसके पीछे का जो रैकेट है उसका खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है. नेहा ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले का भी पर्दाफाश किया था. इसको लेकर विधानसभा में भी तब हंगामा हुआ था. आखिर नेहा के लैपटॉप से डाटा और मोबाइल से सीम कार्ड कैसे गायब हो गया. कई बिंदुओं पर परिवार के लोग जांच की फिर से मांग कर रहे हैं.
PANJAB NEWS : पंजाब की फूड एंड ड्रग इंसपेक्टर नेहा शौरी (36) की हत्या 29 मार्च 2019 को गोली मारकर कर दी गयी थी. तब इसका आरोप ड्रग माफियाओं पर लगाया गया था क्योंकि नेहा ने 100 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था. मर्डर मिस्त्री के ढाई साल बीत गए हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. अब सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है.