Ashok Kumar
जमशेदपुर : बिरसानगर का सब्जी बाजार एसिया का सबसे बड़ा बाजार है. यहां पर वैसे तो रोजाना ही बाजार लगा करती है, लेकिन रविवार और गुरुवार को बाजार में भारी भीड़ होती है. 5000 से भी ज्यादा सब्जी बिक्रेता पहुंचते हैं. इन सब्जी बिक्रेताओं के लिये बाजार में पानी तक की सुविधा नहीं दी गयी है. पिछले दो माह से सब्जी बिक्रेताओं को पीने का पानी से लेकर शौचालय में भी पानी की सुविधा नहीं है. ऐसे में सब्जी बिक्रेताओं को भारी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट में खारिज
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लगती है बाजार
एसिया का सबसे बड़ा बाजार बिरसानगर ही है. यहां पर सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरुवार को बाजार लगती है. बाकी दिन भी बाजार लगती है, लेकिन भीड़ कम होती है. सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक लगने वाले बाजार में चावल से लेकर जरूरत के सभी तरह के सामान यहां पर मिल जाते हैं. हाट करने पहुंचने वाले लोग पूरे एक सप्ताह का सामान खरीदकर अपने घर लेकर जाते हैं.
बंगाल के भी पहुंचते हैं चावल बिक्रेता
इस बाजार में बंगाल के चावल बिक्रेताओं के साथ-साथ बोड़ाम और पटमदा के सब्जी बिक्रेता बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. हाट बाजार में चावल से लेकर जरूरत का सभी सामान आसानी से मिल जाया करता है.
एसिया की सबसे बड़ी बस्ती भी है बिरसानगर
बिरसानगर की बात करें तो एसिया की सबसे बड़ी बस्ती भी यही है. ठीक इसी तरह से मजदूरी की बस्ती में धनबाद के भुली का नाम एसिया में आता है. भुली में तो मजदूर कॉलोनी तक बनाया गया है. यहां पर मजदूरों को सभी तरह की सुविधायें भी दी गयी है, लेकिन बिरसानगर बाजार को मूलभूत सुविधाओं से ओझल रखा गया है.
चंदा भी वसूल करते हैं बस्ती के लोग
अगर बस्ती में किस तरह के समारोह का आयोजन किया जाता है तो सब्जी बिक्रेताओं से चंदा के नाम पर वसूली की जाती है. मजबूरन सब्जी बिक्रेताओं को चंदा देना पड़ता है क्योंकि उन्होंने सालोंभर बाजार लगाना है. अब बस्ती के लोग पानी तक की सुविधा को तरस रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है.
विधायक ने क्या कहा
बिरसानगर बाजार के बारे में विधायक सरयू राय से बात करने पर उन्होंने कहा कि वे इस विषय में जेएनएसी से बात करें. वे जानना चाहेंगे कि बाजार की देख-रेख का जिम्मा किसी और को दिया गया है या खुद जेएनएसी इसे चला रही है. आखिर कमी कहां है कि सब्जी बिक्रेताओं को पानी को लेकर परेशानी हो रही है. हर हाल में समस्या का समाधान करवाके रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर के चोर हुये हाइटेक, डीबीआर को बना रहे पहले निशाना