Home » NOIDA : ऑनलाइन सट्टा चलानेवाले 4 सटोरिए गिरफ्तार
NOIDA : ऑनलाइन सट्टा चलानेवाले 4 सटोरिए गिरफ्तार
सटोरिए एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर उनके पैसे उड़ाते थे. पुलिस के अनुसार 24 टीवी ऐप, सुप्रीप टीवी ऐप और क्रिक लाइन ऐप लोगों से डाउन करवाते थे. इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप पर भाव दिखाई पड़ता था. भाव बोलने और सुनाने का भी काम किया जाता था. जूम मीटिंग के माध्यम से ग्राहक जुड़ते थे. जो ग्राहक जितने लगता था उसे पहले ही वे डिस्कनेक्ट करने का काम करते थे. सभी आरोपी फर्जी आधार कार्ड से सिम लिए हुए थे. सट्टा खेलाने का काम नोएडा के सेक्टर-100 में लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में किया जाता था. इसके पहले गिरोह के लोग दिल्ली व अन्य स्थानों पर भी सट्टा लगवाते थे.
नोएडा : दिल्ली के नोएडा सेक्टर-39 में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चलानेवाले 4 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई इलेक्टॉनिक डिवाइस के अलावा दो पहिया वाहनों को भी बरामद किया गया है. इसका खुलासा डीसीपी हरीश चंदर ने किया है. आरोपियों में राजस्थान का अजीत सिंह, दिनेश गर्ग, दिल्ली के शाहदरा का गौरव गुप्ता और गाजियाबाद का नितिन कुमार शामिल है.
डीसीपी के अनुसार गौरव गुप्ता ही गैंग का सरगना है. गौरव इसके पहले दुबई भी जा चुका है. वह सबसे ज्यादा आइपीएल में सट्टा लगाया करता था. इसके लिए उसने 50 हजार रुपये में एक फ्लैट भी ले रखा था.