जमशेदपुर : दिपावाली पर जमशेदपुर शहर के आस-पास लगभग सभी इलाकों में तय मानकों से अधिक ध्वनि प्रदूषण रिकार्ड किया गया है. झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पार्षद) दीपावली की रात शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की. इसमें पाया गया है कि पिछले साल की अपेक्षा शहर में दीपावली के दौरान ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ मिला. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि आदित्यपुर एवं जमशेदपुर में ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र से ध्वनि प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से आदित्यपुर एस टाइप चौक, इंदिरा चौक पान दुकान, गोपाल मैदान बिस्टूपुर, टीएमएच अस्पताल बिस्टूपुर, साकची गोलचक्कर और न्यू कोर्ट साकची के पास ध्वनि प्रदूषण स्तर मापा गया है. प्रदूषण पर्षद के कर्मचारियों ने बताया कि स्पॉट डाटा के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण का लेवल काफ़ी बढ़ा हुआ है.
केवल 2 घंटे आतिशबाजी की थी छूट
झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व में रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक केवल 2 घंटे तक आतिशबाजी की छूट दी गई थी. हालांकि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में इस नियम की अनदेखी कर देर रात तक आतिशबाजी की गई.