सरायकेला : चांडिल नगर व्यवसाय समिति के नव मनोनीत पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वच्छ एवं सशक्त चांडिल के निर्माण करने के लिए संकल्प लिया। समिति के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता महेंद्र महतो ने पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल स्थित सुमन लॉज में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाइ गइ । इस मौके पर समिति का विस्तार करते हुए सुखराम हेम्ब्रम के अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारुचंद्र किस्कू को समिति का संरक्षक बनाया गया। नव गठित समिति चांडिल में नाली, बिजली एवं पानी की समस्या तथा इसके स्थायी निदान करने के अलावे चांडिल के व्यवसायों की हितों की रक्षा के लिए काम करेगी। समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने कहा कि अगले छह माह में चांडिल बाजार की तस्वीर व फिजा बदलेगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद व्यवसाइयों ने स्थानीय ज्वलंत समस्याओं पर विचार मंथन किया।