सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय के गैरेज चौक से अतिक्रमण हटाने को लेकर कुल 11 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. इस नोटिस में दुकानदारों को केवल 7 दिनों का समय दिया गया है. इस समय सीमा के अंदर अपनी दुकान को हटाने का निर्देश जारी किया गया है. इससे उक्त दुकानदारों के समझ रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. यह दुकानदार पिछले 30-40 सालों से इसी स्थान पर अस्थाई ढांचा तैयार कर दुकान चला रहे हैं. नगर क्षेत्र पहले से अधिक व्यस्ततम हो गई है और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है, ऐसे में नगर पंचायत द्वारा सड़क के किनारो को अतिक्रमण मुक्त करते हुए यातायात सुलभ करना चाह रही है. इधर नोटिस प्राप्त होते ही दुकानदार स्थानीय विधायक सह मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी दी. (नीचे भी पढ़ें)
स्थानीय विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी से फोन पर बात की तथा दुकानदारों के हित में कार्य करने को कहा है. नगर क्षेत्र में कुल 59 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई है. इसमें नगर क्षेत्र अंतर्गत कालूराम चौक, धर्मशाला रोड, संजय चौक से कालूराम चौक के बीच के दुकानों को तथा गेराज चौक के कुछ दुकानदार शामिल हैं. सभी दुकानदारों को 7 दिनों के अंदर अपनी अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया गया है अन्यथा नगर पंचायत द्वारा सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा है कि गेराज चौक पर कुछ दुकानदारों को नोटिस दी गई है. सभी सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं, परंतु सड़क का अतिक्रमण कर रहे हैं. अतिक्रमण हटेगी तो आने जाने वाले लोगों को सुहलियत होगी और दुर्घटनाएं भी कम होगा.