JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से 27 जनवरी को रांची में किए गए एससी/एसटी केस में रांची पुलिस की ओर से ईडी के अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के माध्यम से अधिकारियों को थाने में हाजिरी देने और अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
हेमंत सोरेन की ओर से रांची के गोंदा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अब ईडी के अधिकारियों को गोंदा थाने पर पहुंचना होगा और पुलिस के सवालों का जवाब भी देना होगा.
इन्हें भेजा गया है नोटिस
गोंदा पुलिस की ओर से ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज और सहायक डायरेक्टर देवव्रत झा को नोटिस भेजने का काम किया गया है.
क्या था मामला
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर 27 जनवरी को ईडी की ओर से छापेमारी की गई थी. इसी के विरोध में उन्होंने गोंदा थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद 31 जनवरी को ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था.