जमशेदपुर : जहां टाटानगर से बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच मात्र एक ही ट्रेन चला करती थी, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 4 हो गई है. इसका श्रेय कुल मिलाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जाता है. वह जब झारखंड की राज्यपाल थीं तब से ही प्रयासरत थीं.
इसमें से दो ट्रेनें साप्ताहिक है. पहली ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से राउरकेला के की है. बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (18051/18052) ट्रेन रविवार को चलेगी. बादामपहाड़ स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे खुलेगी और 11.45 बजे पहुंचेगी. राउरकेला स्टेशन से दिन के 2.20 बजे खुलेगी और बादामपहाड़ स्टेशन शाम 7.25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव बादामपहाड़ के बाद राजनगर, आंवलाझरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसावां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में दिया गया है.
शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार वीकली एक्सप्रेस
शीलामार-बादामपहाड़-शीलीमार वीकली एक्सप्रेस (18050/18049) ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह ट्रेन शालीमार से रोजाना रात के 11 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी और बादामपहाड़ स्टेशन सुबह 5.40 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से यह ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से रात 10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सोमवार की सुबह 5.30 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव शालीमार के बाद सांतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, टाटानगर, बहलदा रोड, आंवलाझरी, राजनगर और बादामपहाड़ स्टेशन पर दिया गया है.
सप्ताह में 6 दिन चलेगी टाटा-बादामपहाड़-टाटा मेमू
नई ट्रेन टाटा-बादामपहाड़-टाटा मेमू (08147/08148) ट्रेन सप्ताह में रविवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 9.55 बजे खुलेगी और बादामपहाड़ स्टेशन दिन के 12.15 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से बादामपहाड़ स्टेशन से 12.45 बजे खुलेगी और दिन के 3.20 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव हल्दीपोखर, सिदिरसाई, बहलदा रोड, आंवलाझरी, राजनगर, कुलडीहा और छनुवा स्टेशन पर दिया गया है.