JHARKHAND WEATHER :अब मौसम विभाग की ओर से झारखंड में 6 और 7 अप्रैल को बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 4 और 5 अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर की स्थिति देखी जा सकती है.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 5 दिनों के भीतर तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यह बढ़ोतरी चौथे और पांचवें दिन होगी.
बाकी दिन साफ और शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बाकी दिन का मौसम साफ और शुष्क रहेगा. इसके पहले 30 और 31 मार्च को बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी, लेकिन सिर्फ बादल उमड़-घुमड़कर ही रह गई थी.