Jamshedpur : जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड के छात्रों को IIT-JEE/Medical की कोचिंग क्लास के लिए अब हजारों किमी दूर कोटा जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बंसल परिवार ने अब यूपी संघ ट्रस्ट (मोतीलाल नेहरू स्कूल) जमशेदपुर के प्रांगण में ही बंसल कोचिंग क्लास की शुरूआत कर दी है. अब बहुत कम खर्च में यह सुविधा यहीं उपलब्ध हो गयी है. कम आय वाले परिवार एवं मेधावी बच्चों को भी अब बंसल कोचिंग की सुविधा अपने ही शहर में मिलेगी. यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी गई. मौके पर पूर्व इनकम टैक्स कमीश्नर डॉ श्वेताभ सुमन, विजय सिंह राणा एवं यूपी संघ ट्रस्ट से जुड़े लोग मौजूद रहे. उन्होंने इसे पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात करार दिया है. साथ ही, शहर के कम आय वाले मेघावी छात्रों के लिए इस कोचिंग क्लास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें उन्होंने साझा की. (नीचे भी पढ़ें)
उसके मुताबिक Scholarship परीक्षा 14 जनवरी 2024 को होगा, जबकि रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए टेलिफोन / Email पर संपर्क किया जा सकता है. इसका नंबर- 8235265640, 8210121147, 8766263849 है, जबकि है : e-mail: bihta.patna@bansal.ac.in. इसका क्लास यूपी संघ ट्रस्ट (मोतीलाल नेहरू स्कूल) जमशेदपुर के प्रांगण में चलेगा. वहीं, कोचिंग के लिए सारे शिक्षक एवं मैनेजमेंट बंसल कोचिंग द्वारा कोटा से भेजे जायेंगे जो यहीं रहकर कोचिंग देंगे. वक्ताओं ने कहा कि पूरे झारखंड में बंसल ने सिर्फ जमशेदपुर में ही अपना कोचिंग क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है. यह सर्वविदित है कि भारत मे सबसे ज्यादा IIT- JEE/Medical में इसी कोचिंग के छात्रों ने सफलता पाई है. इसलिए इसका पूरे भारतवर्ष में सबसे पहला स्थान आता है. यहां के सेंटर का संचालन, सेन्टर डायरेक्टर, मनीष कुमार सिंह (मोबाइल नंबर-8210121147 एवं सेन्टर डायरेक्टर, सिद्धार्थ नीलाभ ( मोबाइल नंबर- 8766263849 करेंगे.